संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत

0
629
पौड़ी
File Photo

देहरादून। शहर के आशारोड़ी चैक पोस्ट के पास एक व्यक्ति सोमवार सुबह बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। किसी राहगीर ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंचकर चीता कर्मचारियों ने उसे 108 की सहायता से उपचार के लिए दून हॉस्पिटल भेजा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान सुनील (45) पुत्र उदय सिंह ग्राम दामोदराबाद थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, के रूप में हुई है। थाना पटेलनगर पुलिस का कहना है मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव को मोर्चरी में रखा गया है। परिजनों के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।