बदरीनाथ हाईवे पर वाहन खाई में गिरी, एक की मौत, एक घायल

0
434
बदरीनाथ

बदरीनाथ हाईवे पर गौचर और कर्णप्रयाग के बीच मंगलवार की देर रात्रि एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा,जिसमें एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में भर्ती कराया गया।

घटना की सूचना मिलने पर एडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाकर मृतक और घायल को घटना स्थल से बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात्रि को वाहन संख्या यूके 11-7556 जो कि गौचर से कर्णप्रयाग की ओर आ रहा था कि अचानक कर्णप्रयाग से कुछ पहले वाहन अनियंत्रित होकर 40 मीटर नीचे खाई में जा गिरा जिससे वाहन में सवार चमोली निवासी प्रेमसिंह (58) की घटना स्थल ही मौत हो गई, जबकि विनोद घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक उमराव सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को घटना स्थल से निकाल कर उपचार के लिए कर्णप्रयाग चिकित्सालय भेजा गया।