सड़क पर विक्रम पलटने से एक की मौत

0
651
Road Accidents on the rise in the Uttarakhand

देहरादून,  थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र में चन्द्रमणी चौक पटेलनगर पर गुरूवार दोपहर एक विक्रम स्कुटी को बचाने के चक्कर में पलट गया। हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि अन्य सवारियां घायल हो गई। मौके पर सभी घायलों को महन्त इन्द्रेश अस्पताल भर्ती करया गया। जहाँ डाक्टरों ने देवेन्द्र (40) पुत्र स्व. चन्द्रशेखर निवासी तेजेन्द्र नगर लोहरवाला किशनपुर चौक को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार स्कूटी सवार चन्द्रमणी की तरफ से सुभाषनगर जा रहा था और विक्रम मौहब्बेवाला से आईएसबीटी की तरफ आ रहा था। विक्रम चालक द्वारा स्कुटी सवार को बचाने के चक्कर में विक्रम सडक पर अनियन्त्रित होकर पलट गया। जिसमें चार-पांच लोग बैठे थे। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस कहना कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जायेगा। इस घटना में विक्रम चालक के बगल में बैठे युवक की मृत्यु हुई है। अन्य सवारियों को हल्की चोटें आयी है।