सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

0
613

ऋषिकेश,  ऋषिकेश-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आकर रायवाला स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर कार्य करने वाले कर्मचारी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक का पहचान दिनेश तिवारी (32) निवासी ठाकुरपुर ग्राम सभा श्यामपुर के रूप में हुई है। दिनेश अंग्रेजी शराब की दुकान पर कार्य करता था। गुरुवार को रात 11 बजे के करीब वह दुकान से श्यामपुर अपने घर खाना लेने जा रहा था।

तभी अज्ञात ट्रक की चपेट में आ जाने से बुरी तरह घायल हो गया। जिसे ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।