एटीएम कार्ड बदलकर निकाले एक लाख रुपये

0
847

देहरादून। थाना राजपुर क्षेत्र में एटीएम बदलकर धोखाधड़ी से एक लाख पच्चीस सौ रुपये निकाले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार को बापूनगर जाखन निवासी पीड़ित विश्वास पंडित ने थाना राजपुर में तहरीर दिया है।
विश्वास पंडित ने बताया कि उनका बैंक खाता सेंट्रल बैंक कैनाल रोड पर है। जब वह पैसे निकालने के लिए बैंक में गए तो बैंक अधिकारी ने बताया कि खाते में पैसा नहीं है। इस पर उन्होंने बैंक की पासबुक अपडेट करा एंट्री चेक की तो खाते से 1,02,500 रूपय की रकम एटीएम के द्वारा निकाली गई थी। उन्होंने इसकी शिकायत बैंक अधिकारियों से की। बैंक अधिकारियों ने विश्वास पंडित का एटीएम कार्ड चेक किया। पता चला कि वह एटीएम कार्ड विश्वास पंडित का नहीं है। विश्वास पंडित अधिक पढ़ा लिखा नहीं है। इसलिए उसे इस बात की जानकारी नहीं हो पायी। पुलिस ने विश्वास पंडित की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए थाना राजपुर पर मुकदमा अज्ञात के खिलाफ पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।