एक अौर अन्नदाता की मौत

0
749

अन्नदाता आत्महत्या करने को मजबूर है और सरकार आत्महत्याओं पर जांच करते नहीं थक रही है, यह हाल उधमसिंहनगर जिले का है जहां अब तक चार किसान आत्महत्या कर चुके है। वहीं ताजा मामला खटिमा का सामने आया है जहां किसान को बैंक से कर्ज अदायगी के लिए फोन आना ही मौत का कारण बन गया।

बैंक कर्ज के तकादे से प्रतापपुर के एक किसान को हार्ट अटैक पड़ गया, अस्‍पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। कर्ज के तकादे से प्रतापपुर के किसान भजन सिंह को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। परिजनों ने बताया की वसूली के लिए संग्रह अमीन ने शुक्रवार की शाम को फोन किया था, इसके बाद रात दो बजे उन्हें अटैक पड़ गया। बरेली अस्पताल ले जाते समय किसान ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।

किसान के ऊपर 20 लाख रुपये का बैंक ऋण बताया जा रहा है। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने चार लाख रुपये के लिए आरसी भी काटी है। इसके बाद से किसान तनाव में चल रहा था। वहीं, प्रशासन ने ऐसी घटना की जानकारी होने से इन्‍कार किया है।