ओएनजीसी केदारनाथ-गंगोत्री के लिए देगा 12.38 करोड़ का फंड

0
824

देहरादून। ओएनजीसी के महाप्रबंधक (सीएसआर) डॉ. साजिद जमाल ने दी जानकारी के मुताबिक ओएनजीसी कारपोरेट सोशल रिस्पॉंसिब्लिटी (सीएसआर) फंड में केदारनाथ व गंगोत्री मंदिर की बेहतरी के लिए इस वर्ष 12.38 करोड़ रुपये देगा। इसमें करीब पांच करोड़ रुपये केदारनाथ व आठ करोड़ रुपये गंगोत्री मंदिर के लिए जारी किए जाएंगे।

शनिवार को बिजनेस एक्सीलेंसी पर आयोजित सम्मेलन में डॉ. जमाल ने कहा कि देहरादून में घंटाघर के सौंदर्यीकरण के लिए भी करीब एक करोड़ रुपये का वित्तीय प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही दून में प्रेमनगर व गढ़ीकैंट में पेयजल किल्लत दूर करने के लिए दो ट्यूबवेल का निर्माण कराया गया है। राज्य में आर्मी वेलफेयर व शिक्षण संस्थानों में संसाधन मुहैया कराने के लिए भी बड़ी राशि खर्च की गई है। बीते साल की बात करें तो ओएनजीसी ने सीएसआर में 526 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि वर्ष 2015-16 में यह राशि 421 करोड़ रुपये थी। हर साल ओएनजीसी का सीएसआर फंड तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, टीएचडीसी (टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन) के प्रतिनिधि ने सम्मेलन में बताया कि बीते साल संस्थान ने 15.33 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि वित्तीय प्रवधान 15.28 करोड़ रुपये के किए गए थे।