रुद्रप्रयाग: संवर्धन ऐप से बनेगा मोबाइल स्कूल

0
1191
रुद्रप्रयाग,  लॉक डाउन अवधि में जनपद की शिक्षण व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर संवर्धन ऐप मेरा मोबाइल मेरा विद्यालय का प्रयोग किया जा रहा है। इससे सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों की घर पर बैठकर पढ़ाई हो सकेगी।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने संवर्धन ऐप मेरा मोबाइल मेरा विद्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के कारण हुए लॉक डाउन में स्कूल बंद होने के कारण पठन-पाठन में उत्पन्न व्यवधान को कम करने में यह ऐप असरदार साबित होगा, ऐसा मुझे पूरा विश्वास है। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद वे 9वीं से लेकर 12वीं तक के पाठ्यक्रम को वीडियो के जरिये देखा और समझा जा सकेगा। बच्चे वीडियो देखने के बाद अपनी शकाओं, प्रश्नों या सुझावों को भी ग्रुप में साझा कर सकते हैं, जहां उनके मार्गदर्शन के लिए बहुत से गुरुजन हर समय उपलब्ध रहेंगे। बच्चों को समय-समय पर टेस्ट पेपर भी उबलब्ध कराये जायेंगे। इससे उनकी परफॉरमेंस का भी पता चलेगा।
-ऐप डाउनलोड करने के बाद वीडियो में देखकर हो सकेगा पठन-पाठन 
-बच्चों को टेस्ट पेपर भी कराये जाएंगे उबलब्ध, परफॉरमेंस का चलेगा पता 
जिलाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन अवधि में भी बच्चों को शिक्षा प्राप्त होती रहे। इसके लिये सभी शिक्षक और अभिभावक इस ऐप को डाउनलोड करें। वर्तमान समय की परिस्थितियों के अनुसार तकनीक का अनुप्रयोग किया जा रहा है। शिक्षकों का साथ ही अभिभावकों को भी बच्चों के शिक्षण के लिए सकारात्मक भूमिका निभानी होगी। विद्यालय के गुरुजनों द्वारा चैप्टर अनुसार नोट्स तैयार करके भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही प्रश्नोत्तरी के मध्यम से फीडबैक लिया जा रहा है। सरकार द्वारा दूरदर्शन के माध्यम से भी शिक्षण कराया जा रहा है। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी सीऐन काला ने बताया कि सभी शिक्षक अपने विद्यार्थियों को लिंक को साझा कर उन्हें यह ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करेंगे।
ऐप के माध्यम से छात्र लाइव क्विज में होंगे शामिल
रुद्रप्रयाग में शुरू हुए प्रोजेक्ट संवर्धन से जहां सरकारी हाईस्कूल स्मार्ट बन रहे हैं, वहीं जिले के शिक्षा विभाग ने संवर्धन मोबाइल ऐप की शुरुआत की है। संवर्धन ऐप एक ऐसा माध्यम है, जहां आपका मोबाइल ही आपका विद्यालय बन जायेगा। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से स्कूल बंद है और उस स्थिति में ये ऐप और भी कारगर सिद्ध होगा। विद्यार्थी घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं। स्कूल के सभी पाठ्यक्रम को पढ़ने के लिए संवर्धन मोबाइल ऐप करके पढ़ना शुरू करें। संवर्धन ऐप पर क्लास नौवीं से 12 वीं के सभी सब्जेक्ट बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध हैं। ऐप के माध्यम से छात्र लाइव क्विज में भी शामिल होंगे।