एनआईटी उत्तराखंड में बीटेक, एमटेक व पीएचडी की ऑनलाइन परीक्षाएं 14 मई से

0
695
एनआईटी
FILE

(श्रीनगर,पौडी़) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर ने बीटेक, एमटेक व पीएचडी कोर्स में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। ओपन बुक पद्धति पर होने वाली परीक्षाएं 14 मई से 22 मई तक आयोजित की जाएंगी। एनआईटी प्रशासन का दावा है कि लॉकडाउन अवधि में संस्थान के शिक्षकों ने घर से कार्य कर 29 अप्रैल 2020 तक समस्त छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से जोड़कर 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है।

-ओपन बुक परीक्षा की पद्धति से होंगी परीक्षाएं

एनआईटी निदेशक प्रो. श्याम लाल सोनी ने बताया कि परीक्षा हेतु सबंधित कोर्स समन्वयक द्वारा ई-मेल के माध्यम से पंजीकृत छात्र एवं छात्राओं को प्रश्न-पत्र (पासवर्ड से सुरक्षित) भेजा जाएगा। प्रश्न पत्र हल करने के लिए दो घंटे की अवधि निर्धारित की गई है। छात्र अपनी को उत्तर पुस्तिका को ई-मेल से कोर्स समन्वयक को भेजेंगे जिसे ऑनलाइन अन्वीक्षण जैसे वैबकैम के माध्यम से संचालित किया जायेगा। संस्थान के संशोधित शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार जून प्रथम सप्ताह में परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। जिससे अंतिम वर्ष के छात्रों को प्लेसमेंट के माध्यम से प्राप्त हुई नौकरियों को ग्रहण करने में किसी भी प्रकार की देरी एवं परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों को अगले सत्र में पंजीकरण होने में समस्याएं नहीं झेलनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि बीटेक, एमटेक एवं पीएचडी के कुल 893 छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए संस्थान पूर्ण रूप से तैयार है। कहा देश के समस्त राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में एनआईटी उत्तराखंड एक मात्र ऐसा संस्थान है जिसमें सीमित संसाधनों, अल्प समय अवधि एवं लॉकडाउन के बीच में भी शैक्षणिक कार्य अनवरत जारी रख परीक्षा कार्य संपादन किया जा रहा है।