दो दिन बाद खुला देहरादून का बाजार, नहीं दिखा शारीरिक दूरी का पालन

0
721
दो दिन की साप्ताहिक बंदी के बाद सोमवार को देहरादून के बाजार खुुले। दो दिन तक घरों में कैद लोग सड़कों पर निकले लेकिन संक्रमण का खौफ उनके चेहरों पर साफ दिखा। हालांकि बाजारों और सड़कों पर शारीरिक दूरी का पालन होता नहीं दिखा। दुकानों और कार्यालयों में संक्रमण को लेकर लोग चौक्कना रहे। वहीं अनलॉक 1.0 में मिलने वाली छूट के बाद भी धार्मिक स्थलों के साथ होटल-रेस्तरां और शॉपिंग मॉल को बंद रखा गया है।
राजधानी देहरादून में बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर शासन प्रशासन पूरी तरह से एहतिहात बरत रहा है। इसी के तहत दो दिन जिले के निगम और छावनी परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तमाम प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया था। मौसम की कड़वाहट के बाद भी सोमवार सुबह बाजार खुलते ही सड़कों और शहर की गलियों में वाहनों की आवागमन होता दिखा। इस दौरान की दो दिन की बंदी के बाद बाजार खुलते ही शारीरिक दूरी का पालन होता नहीं दिखा। रोजमर्रा के कामकाज से जुड़े और नौकरी पेशा से जुड़े लोग घरों से बाहर निकले। सड़कों पर पहले के मुकाबले अधिक वाहन नजर आए।
शहर के पलटन बाजार, मच्छी बाजार, काली मंदिर मार्ग, आढ़त बाजार, घंटाघर सहित अन्य स्थानों पर लोगों ने शारीरिक दूरी की परवाह नहीं की। घंटाघर में आइसक्रीम की दुकानों पर युवक-युवतियों की भीड़ दिखी। पलटन बाजार में इक्का-दुक्का ग्राहक नजर आए। सुबह दूध, दही और राशन की दुकानों पर भीड़ रही। लोगों ने गोले में रहकर अपनी बारी का इंतजार किया। पुलिस लोगों को मास्क पहनने, शारीरिक दूरी और नियमों के पालन के लिए आगाह करती रही।