राज्य में पहली बार हुई ओपन नैशनल तायकॉडो चैंम्पियनशिप

0
1571

उत्तराखंड में पहली बार, देहरादून में अोपन नैशनल तायकॉडो चैंम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 21-23 अप्रैल किया गया।जसवंत मार्डन स्कूल ने इस प्रतियोगिता का अायोजन अपने कैंम्पस मे किया। यह प्रतियोगिता तीन दिन की रही, जिसका उद्धाटन विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने किया। लगभग 100 अलग अलग स्कूलों से आये 400 खिलाड़ियों ने इसमे हिस्सा लिया। करीब 100 फाईट्स अलग-अलग वजन और कैटेगरी मे अायोजित की गई।

WhatsApp Image 2017-04-25 at 09.51.28

अाखरी दिन के मुख्य अतिथि रणबीर सिंह, आरओ सीबीएसई देहरादून थे। रणबीर सिंह ने जसवंत मार्डन स्कूल की प्रिंसिपल मीनाक्षी गन्डोत्रा की सराहना करते हुए कहा कि इस स्तर की प्रतियगिता का आयोजन एक सफल कदम है और सभी स्कूलों में ऐसी प्रतियोगिता को महत्तव देना चाहिए ताकि सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके।

जसवंत मार्डन स्कूल की प्रिंसिपल मीनाक्षी गन्डोत्रा ने बताया कि उनके स्कूल के गार्गी रतन और रवीन्दु पवांर ने राष्ट्रीय स्तर पर सीबीएसई खेलों में गोल्ड और सिल्वर मैडल जीते और अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता, तालकटोरा स्टेडियम, दिल्ली में आयोजित की गई थी उसमें 4 स्वर्ण पदक जीते।