अनलॉक-5: दून में खुला जू और सिनेमाघर

0
688
रेस्तरां, होटल
उत्तराखंड में अनलॉक-5 की गाइडलाइन के तहत गुरुवार को दून जू और सिनेमाघर मनोरंजन के लिए स्थानीयों पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। जिससे चिड़ियाघर में आज फिर से चहल-पहल दिखी। हालांकि दून के सिनेमाघरों के मालिक में खोलने लेकर उत्सुकता नहीं दिखी। गुरुवार को दून जू खुलने पर पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान जू प्रसाशन की ओर से संक्रमण नियमों के बचाव को ध्यान में रखते हुए लोगों को अंदर प्रवेश दिया गया। करीब सात माह से बंद जू का गेट गुरुवार सुबह नौ बजे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।
देहरादून में केवल विकास मॉल स्थित कार्निवाल सिनेमा खुला और शुक्रवार से पैसिफिक मॉल स्थित पीवीआर सिनेमा खुलेगा। हालांकि, यहां दर्शकों के बैठने का अंदाज तो नया है, मगर दिखाई पुरानी फिल्में ही जा रही हैं।
जू निदेशक पीके पात्रो का कहना है कि जू में सभी तरह के सुरक्षा उपायों का ध्यान रखा जा रहा है। बिना मास्क और स्क्रीनिंग के किसी को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। अंदर भी शारिरीक दूरी का ख्याल रखा जाएगा। इसके अलावा एक्वैरियम और सर्प बाड़े में एक बार में 20 को ही प्रवेश दिया जाएगा। थ्री डी थियेटर फिलहाल नहीं खोला जा रहा। फिश एक्वेरियम में भी एक बार में 50 लोग ही जायेंगे।वो भी सामाजिक दूरी के साथ। इसी तरह कैक्टस पार्क में भी 20 से ज्यादा लोगों को नहीं भेजा जाएगा।
सिटी फॉरेस्ट खुेलगा 17 से
झाझरा स्थित सिटी फारेस्ट भी 17 अक्टूबर से खुल जायेगा। इसमें प्रवेश के लिए 20 रुपये बच्चों और 50 रुपए बड़ो के लिए प्रवेश शुल्क होगा। जबकि पेड़ों पर बनी हट के लिए 50 रुपए देने होंगे। 150 रुपए के कॉम्बो पैक में पूरा पार्क घूम सकेंगे। डीएफओ राजीव धीमान ने बताया कि पार्क 17 से खुल जायेगा। रेट फाइनल किये जा रहे हैं।
सुशील अग्रवाल (अध्यक्ष, उत्तरांचल सिनेमा फेडरेशन) का कहना है कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले देख अभी सिनेमा हॉल खोलने के हालात नहीं हैं। फिलहाल कोई मूवी ऐसी नहीं है, जिसे देखने लोग सिनेमा हॉल तक पहुंचे। ऐसे में मल्टीप्लेक्स हो या सिंगल स्क्रीन दोनों के लिए व्यापार के लिहाज से भी हॉल खोलना घाटे का सौदा होगा।
राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी के मालिक सुयश अग्रवाल का कहना है कि फिलहाल उनका हॉल खुलने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि अभी कोई नई फिल्म नहीं आ रही। हालांकि, तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
क्रॉस रोड मॉल के मालिक इकबाल वासु ने बताया कि मल्टीप्लेक्स में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। हॉल 23 के बाद ही खुलेगा, क्योंकि अभी कोई नई फिल्म नहीं है।हर दर्शक के बीच एक सीट का अंतर रहेगा।