नेपाल सीमा पर नशे का कारोबार, 40 लाख की अफीम पकडी

0
613

पड़ोसी देश नेपाल से अवैध रूप से सीमा पार कर लाई जा रही 40 लाख रुपये मूल्य की 4.45 किलो प्रतिबंधित अफीम के साथ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस की संयुक्त टीम ने बैलबंद गोठ के समीप एक नेपाली व्यक्ति को दबोच लिया।

taskar

क्षेत्राधिकारी प्रयाग सिंह कफलिया ने बताया कि, ‘बुधवार को सायं छह बजे एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी मंजू पाडेय और थानाध्यक्ष राजेश पाडे पुलिस टीम के साथ नेपाल सीमा के करीब बेलबंद गोठ पर तलाशी अभियान चला रहे थे। इस बीच नेपाल से आ रही स्कूटी संख्या यूके 06एम-5447 को पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली। स्कूटी की डिक्की के भीतर संदिग्ध चीज मिली। पुलिस ने इस संदिग्ध वस्तु का पता लगाया तो यह अफीम निकली। इसका वजन लेने पर यह 4 किलो 45 ग्राम निकला।’

अफीम के साथ पकड़े गये व्यक्ति की पहचान मोहन बहादुर, निवासी दोधारा चांदनी, जिला कंचनपुर, नेपाल के रूप में हुई। पुलिस ने अफीम के साथ पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18/20/16 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि नेपाल से लाई जा रही इस अफीम की डिलीवरी दिल्ली में होनी थी। जहा से इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंचा कर ऊंचे दामों पर बेचा जाना था