रायवाला के आदमखोर को मारने के आदेश

0
822

ऋषिकेश,अब तक 19 लोगों के जान ले चुका रायवाला का आदमखोर गुलदार अब वन विभाग के निशाने पर है जिसको लेकर वन विभाग लगातार जंगलों में कांबिंग कर रहा है, लेकिन शातिर गुलदार हर बार टीम को चकमा देकर गायब हो जा रहा है।

गौरतलब है कि इसकी दहशत से सत्यनारायण रायवाला मोतीचूर आसपास के क्षेत्र वासी शाम होते ही अपने घरों में दुबक जाते है, लेकिन यह आदमखोर गुलदार अपने तेज दिमाग और रफ्तार के चलते मानव की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है। वन विभाग में इस आदमखोर को मारने के आदेश तो पारित कर दिये हैं, लेकिन विभाग की सारी रणनीति इस गुलदार नाकाम होती जा रही है।

अब इस आदमखोर गुलदार को मारने के लिए पहले उसे ट्रैंकुलाइज किया जाएगा। आदमखोर गुलदार झांसे में आ सके इसके लिए चार जगहों पर डमी इंसान खड़े किए गए हैं, इनके आसपास शूटर टीम तैनात है, पार्क प्रशासन ने गुलदार को पकड़ने के लिए अपनी रणनीति में बदलाव किया।

अब तक हाथी सवार टीम गुलदार की खोजबीन में लगी थी, लेकिन अब इनको हटाया गया है। गुलदार की आवाजाही वाली चार जगहों को चिह्नित कर डमी इंसान खड़े किए गए हैं। ताकि गुलदार इनके झांसे में आए और आसपास तैनात शूटर टीम मौका मिलते ही गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर सके।

वन अधिकारियों को अपनी नयी रणनीति पर पूरा भरोसा है। रेंज अधिकारी विकास रावत के बताया कि, “आदमखोर गुलदार के खात्मे के लिए कारगर योजना बनाई गई है। उसे ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा जाना है और मेडिकल परीक्षण आदमखोर की पुष्टि होने पर मार दिया जाएगा,” लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इतनी मौतों के बाद पार्क प्रशासन हरकत में आया है क्या इस तरह के निर्णय लेने में पर प्रशासन को तेजी नहीं दिखानी चाहिए थी, जिससे इतने सारे मासूम लोगों की जान बचाई जा सकती थी।