स्वच्छ गंगा नदी बचाओ अभियान ने बाटे कपड़े की थैली

0
873

पृथ्वी दिवस नेटवर्क इंडिया एवं लोक पर्यावरण शिक्षा संस्थान के और से प्राथमिक विद्यालय बीबी वाला ऋषिकेश में ‘स्वच्छ गंगा नदी बचाओ अभियान’ 70 छात्रों भाग लिया और विद्यालय में 70 के बच्चों को कपड़े की थैली वितरण किया ।

अर्थ डे नेटवर्क के श्याम लाल भाई ने बताया कि,” गंगा नदी एवं उसके सहायक नदियों एवं तालाब के किनारे प्लास्टिक कचरे से भरी पड़ी है ।  गंगा नदी के सहायक नदियां चंद्रभागा सॉन्ग नदी और रंभा नदी कालिका ढाल जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हम सभी लोगों को आगे आना होगा। ‘प्लास्टिक हटाओ, गंगा बचाओ’ के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागृत होनी चाहिए और गंगा नदियों-नालों तालाबों जीव जंतुओं प्राणीयो का जीवन खतरे में है।

इसके लिए नव युवक, नव युवती एवं बच्चों को आगे आने की आवश्यकता है ताकि गंगा नदियों-नालों को प्लास्टिक, कचरे से मुक्त किया जाये। लोगों को एकजुट होकर प्लास्टिक को जड़ खत्म करने के लिए कपड़े के थैले का उपयोग करने के प्रयास को आगे बढ़ाने होगा ।

एक परिवार अगर 25 दिन तक कपड़े की थैली का प्रयोग करता है, तो 70 थैली प्रयोग होने पर 1750 पॉलिथीन कम होती है, और संस्था ने 50,000 कपड़े की थैली बांटने का लक्ष्य रखा हुआ है। कार्यक्रम में विधालय के प्रधानाध्यापिका आशा गौड़ एवं लोक पर्यावरण शिक्षा संस्थान से शशि लता सरिता पांडे पूजा शामिल हुये।