एसआरएचयू के हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग का ओरियेंटेशन कार्यक्रम आयोजित

0
698

ऋषिकेश, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश लेने वाले नए छात्र-छात्राओं के लिए ओरियेंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अभ्यर्थियों के अभिभावक भी शामिल हुए। इस दौरान कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि विश्वविद्यालय में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में गुणवत्तापरक शिक्षा पर हमारा ध्यान केंद्रित है। छात्र-छात्राओं को विश्व स्तरीय शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है।

सोमवार को न्यू ऑडिटोरियम में नए सत्र में बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, जीएनएम व एमएससी नर्सिंग में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ओरियेंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि संस्थान की स्थापना के पीछे संस्थापक डॉ. स्वामी राम का उद्देश्य उत्तराखंड व दूसरे क्षेत्र के लोगों की जनसेवा था। नर्सिंग कॉलेज की स्थापना भी इसी उद्देश्य से की गई। उन्होंने कहा कि नर्सिंग में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं इसे व्यवसाय नहीं बल्कि धर्म समझें। उन्होंने कहा कि सफल होने के लिए जरूरी है कड़ी मेहनत, तो अभ्यर्थी मेहनत से घबराएं नहीं। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत नर्सिंग डायरेक्टर डॉ. रेनू धस्माना ने संस्थापक डॉ. स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वल्ति कर की। नर्सिंग एडवाइजर डॉ. कैथी ने नर्सिंग व योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वर्तमान दौर में अभ्यर्थी अत्याधिक मानसिक तनाव में होते हैं। इसके लिए एसआरएचयू में योग, मेडिटेशन के जरिए स्ट्रेस मैनेजमेंट की क्लास दी जाएगी। प्रिसिंपल व डीन डॉ. संचिता पुगाजंडी ने नए छात्रों के साथ उनके अभिभावकों का स्वागत किया। इस बीच राजेश शर्मा ने नर्सिंग फैकल्टी का परिचय दिया। कृष्ण मोहन ने एंटी रैगिंग पॉलिसी व नियमों की जानकारी दी। वाइस प्रिसिंपल कमली प्रकाश ने नर्सिंग पाठ्यक्रमों की जानकारी मुहैया कराई। कार्यक्रम में सभी नर्सिंग फैकल्टी उपस्थित थे।