पहाड़ों में बारिश के बाद, देहरादून में आफत 

0
711

देहरादून, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हुई अचानक बारिश से निचले इलाकों में आफत आ गई, नदी-नाले उफान पर आ गए जिसका खामियाजा मैदानी इलाकों को भुगतना पड़ा। राजधानी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब पहाड़ में हुई बारिश के कारण विधानसभा के पास नाले में तेज पानी आ गया।

विधानसभा के पास रिस्पना नदी के किनारे टूर एंड ट्रेवल की गाड़ियां अचानक से आए पानी की वजह से तेज बहाव में बहती चली गई, जिसे देखने के लिये विधानसभा के पास लोगों का जमावड़ा लग गया।

बहने वाली गाड़ियों में एक कार, ट्रक और टैक्सी थी जो पुल के नीचे पानी में फंसी, पुलिस ने लोगों को पुल से हटाया व कोशिश की कि इन गाडियों को निकाला जा सके।

गाड़ी को निकालने क्रेन लाया गया है और गाड़ियों को निकालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन तेज भहाव के कारण गाड़ियों को पानी से निकालने में मुश्किल पेश आ रही है। हालांकि देहरादून में तेज बारिश नहीं हुई, लेकिन हमेशा से बरसाती नदी की प्रकृति होती है कि कहीं दूर भी बारिश होती है तो लोग और गाड़ियां कई या तो तेज बहाव में फस जाती है या बह जाती हैं।