अवैध खनन रोकने के लिए पीएसी तैनात

0
739

यमुना नदी के विभिन्न घाटों अवैध खनन को रोकने के लिए पर एक प्लाटून पीएसी तैनात कर दी गई है। पीएसी के जवान अब दिन रात यमुना नदी में जाने वाले विभिन्न रास्तों पर अवैध खनन पर नजर रखेंगे।

कोतवाल विकासनगर एसएस नेगी की मांग पर एसएसपी देहरादून ने अवैध खनन रोकने के लिए एक प्लाटून पीएसी कोतवाली पुलिस को दी है। शक्ति नहर पुल नंबर एक के पास सुबह से लेकर रात तक छह पीएसी के जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे।
कोतवाल ने बताया कि जवानों को एक घाट से दूसरे घाट पर लगातार रोटेट किया जाएगा। वहीं, पीएसी के जवानों के साथ एक-एक जवान कोतवाली का भी तैनात किया गया है।
अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाने के बावजूद यमुना नदी पर लगातार खनन जारी है। इसे रोकने के लिए पुलिस ने विभिन्न घाटों को जाने वाले रास्तों पर खाइयां खोदीं, लेकिन खनन पर लगाम कसने में कोई सफलता हाथ नहीं लगी।