पाकिस्तान ने की जलसीमा से घुसपैठ की कोशिश, बीएसएफ ने नाव पकड़ी, दो गिरफ्तार

0
533
अहमदाबाद/नारायण सरोवर, पाकिस्तान ने भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए जलसीमा का प्रयोग करना शुरू कर दिया है। कच्छ की अति संवेदनशील जल सीमा के हरामी नाला के पास से सोमवार शाम 5ः30 बजे बीएसएफ की 79 वीं बटालियन ने एक पाकिस्तानी नाव को पकड़कर दो संदिग्ध पाकिस्तान नागिरकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने खुद को पाकिस्तान का नागरिक और मछुआरा बताया है।
नाव में मछली पकड़ने के उपकरण मिले हैं। इनकी पहचान पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थाटा  जिले के हमजा और अहमद के रूप में हुई है। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने देररात समग्र क्रीक क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान चलाया। इससे पहले बीएसएफ मानवरहित नौकाएं पकड़ चुका है। इस महीने कच्छ तट से  पाकिस्तानी नाव पकड़े जाने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले 5 अक्टूबर को दो और अक्टूबर को पांच मानवरहित नाव पकड़ी जा  चुकी हैं।  इस बार नाव के साथ दो पाकिस्तानी घुसपैठिये हत्थे चढ़े हैं।
पिछले साढ़े नौ महीने में 15 नाव पकड़ी गईं। इनमें 11 मानवरहित थी। पकड़े गए दोनों पाकिस्तानी घुसपैठियों को भुज के संयुक्त जांच केंद्र को सौंपा गया है। यहां दोनों से सुरक्षा जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दी है।