पाकिस्तान से आए हिन्दू तीर्थ यात्रियों ने किया गंगा स्नान

0
758
Re

हरिद्वार, श्रद्धालु शदाणी दरबार के सातवें पीठाधीश संत साई राजाराम साहिब के 59वें महोत्सव में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के हिन्दू तीर्थ यात्रियों का एक जत्था हरिद्वार पहुंचा। हरिद्वार पहुंचकर यात्रियों ने गंगा स्नान किया। इस जत्थे में 220 पाकिस्तानी यात्री शामिल हैं।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत से हरिद्वार के शदाणी दरबार में लगातार श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है। शदाणी दरबार में पीठाधीश संत साई राजाराम साहिब के 59वें महोत्सव में शामिल होने के 220 श्रद्धालुओं का एक जत्था शनिवार की रात हरिद्वार पहुंचा।

हरिद्वार पहुंचने पर शदाणी दरबार के नंदलाल, साहित्य, किशु राम, साहित्य, भजनदास, तलरेजा, चंद्रभान गबड़ा, विक्रम आदि ने जत्थे का स्वागत किया। रविवार की सुबह शदाणी दरबार से शोभायात्रा निकाली गई, जो शदाणी दरबार से आरम्भ होकर हरकी पैड़ी पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर पाक यात्रियों के जत्थे का नेतृत्व कर रहे कैलाश जोट, नरेंद्र शदाणी, शंकरलाल बत्रा, विकी शदाणी और राजकुमार तलरेजा ने हरिद्वार पहुंचकर गंगा स्नान करने को अपना सौभाग्य बताया। शदाणी दरबार में जन्मोत्सव कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा।