पाकिस्‍तान ने भारत के लिए खोला एयरस्‍पेस, एयर इंडिया को मिलेगी बड़ी राहत

0
471
नई दिल्‍ली। आखिरकार बालाकोट एयरस्‍ट्राइक के 140 दिन बाद पाकिस्‍तान  ने मंगलवार को अपने एयरस्‍पेस को खोल दिया। पाकिस्‍तान सिविल एविएशन अथॉरिटी की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पाकिस्‍तान एयरस्‍पेस को सभी प्रकार के नागरिक यातायात के लिए खोल दिया गया है। पाकिस्‍तान के इस कदम से एयर इंडिया को बड़ी राहत मिलने की उम्‍मीद है। दरअसल एयरस्‍पेस बंद होने की वजह से महराजा को 491 करोड़ रुपये की वित्‍तीय नुकसान उठाना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ काफिले पर आत्‍मघाती हमले के बाद भारत और पाक के बीच तनाव बढ़ने से भारतीय उड़ानों के लिए पाकिस्‍तान ने अपने एयरस्‍पेस बंद क‍र दिए थे। इसकी वजह से नई दिल्‍ली से उड़ान भरने वाले विमानों की उड़ान अवधि बढ़ जाने से एयरइंडिया को अतिरिक्‍त ईंधन की खपत और कर्मचारियों पर होने वाले खर्च में बढ़ोतरी और उड़ानों में कमी आने की वजह से रोजाना 06 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा था।