स्कूल की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने खोला मोर्चा

0
640

देहरादून। एसोसिएशन फॉर पैरेन्ट्स एडं स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश राघव के नेतृत्व में माउंट लिटरा जी के अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने स्कूल पर मनमानी करते हुए शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने और अभिभावकों का मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया।
अभिभावकों का आरोप है कि भानियावाला के स्कूल मैनेजमेन्ट के द्वारा शासन के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है। जहां एक ओर जिसमे एनुअल चार्ज के नाम पर धन जबरन जमा करने के लिए दबाव बनाकर अभिभावकों व बच्चों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर अभिभावकों को ट्यूशन फीस जमा करने से स्कूल प्रबंधन ने साफ मना किया जा रहा है। इसी को लेकर संगठन ने खंड शिक्षा अधिकारी डोईवाला एमएल प्रसाद का घेराव किया। जिसके बाद मौके पर स्कूल प्रबंधक पूरन सिंह वर्मा आए और अभिभावकों के साथ मीटिंग करने के लिए राजी हो हुए। लेकिन, उससे पहले स्कूल प्रबंधक ने सभी अभिभावकों को दो घंटे तक गेट के बाहर धूप में खड़ा रखा। 2 घंटे बाद खंड शिक्षा अधिकारी डोईवाला और स्कूल प्रबंधक ने सभी अभिभावकों को अन्दर बुलाकर मीटिंग की लेकिन मीटिंग मे कोई सहमति नहीं बन पाई, तो स्कूल प्रबंधक पूरन सिंह वर्मा बीच में ही मीटिंग छोड़ कर जाते हुए अभिभावकों को धमकी भरे लहजे में कहा कि यदि सभी अभिभावक एनुअल चार्ज एवं एसी चार्ज सहित फीस जमा नहीं करते है तो आपके बच्चो को स्कूल से निकाल दिया जायेगा। जबकि सभी टयूशन फीस जमा करने को तैयार हैं लेकिन बिना एनुअल चार्ज एवं एसी चार्ज। अब अभिभावकों में आक्रोश है। अभिभावकों ने कहा कि वे किसी भी प्रकार की कोई फीस अब जमा नही करेंगे। अभिभावकों ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से रमेश भट्ट, सुनील नेगी, नरेन्द्र सजवाण, मनीष, पंचम नेगी पुष्कर नेगी, प्रमोद सिंह, जितेन्द्र बिष्ट, दीपक पाठक, साहब सिंह, शैलेन्द्र नेगी, सुशान्त अग्रवाल सपना, परमजीत कौर, रीतू शर्मा, छाया, सुनीता, रेखा, पूजा, पूनम, राखी, आशा, दीप्ति शाह, कविता, बीना, साक्षी व कुसुम आदि शामिल रहे।