लंदन में होगी परिणीति की नई फिल्म की शूटिंग

0
733

मुंबई,  हाल ही में परिणिती चोपड़ा को हालीवुड की फिल्म ए गर्ल ऑन द ट्रेन के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है।

अब खबर मिल रही है कि जुलाई से इस फिल्म का दो महीने का नान स्टाप शेड्यूल लंदन में होगा और उसी एक शेड्यूल में फिल्मम की शूटिंग को पूरा कर लिया जाएगा। फिल्म में परिणीती चोपड़ा की भूमिका एक ऐसी तलाकशुदा महिला की है, जिसे शराब पीने की लत है और फिर भी वो एक बड़े केस को हल करने में अहम भूमिका निभाती है।

2015 में रिलीज हुई हालीवुड की फिल्म ए गर्ल आन द ट्रेन में ये किरदार एमिली ब्लंट ने निभाया था और इस रोल के लिए उनकी जमकर तारीफ हुई थी। परिणीति का कहना है कि उन्होंने पहले कभी ऐसा रोल नहीं किया। वे इन दिनों इस रोल की तैयारियों में जुटी हुई हैं। बंगाली निर्देशक रिभु दासगुप्ता इस रीमेक का निर्देशन कर रहे हैं, जिनकी ये पहली बालीवुड फिल्म है। इस साइको थ्रिलर में परिणीती के साथ काम करने वाले हीरो को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है।

परिणीति इस फिल्म के अलावा इस साल बालाजी की फिल्म जबरिया जोड़ी में नजर आएंगी, जिसकी रिलीज डेट अभी तक तय नहीं हुई है। साथ ही वे बैंडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की बायोपिक में श्रद्धा कपूर की जगह काम करने जा रही हैं।