बागियों पर पार्टी की सख्त़ नज़र: श्याम जाजू

0
922

ऋषिकेश पहुंचे उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी श्याम जाजू ने भाजपा प्रत्याशी प्रेम चंद्र अग्रवाल के चुनावी कार्यालय का उद्धघाटन किया। दो बार के विधायक रहे प्रेम चंद्र तीसरी बार चुनावी मैदान में है , लेकिन इस बार भाजपा को अपने गढ़ में ही भाजपा के बागियों से चुनौती मिल रही है। श्याम जाजू ने ऋषिकेश पहुंचकर कार्यालय का उद्धघाटन किया और कहा कि “भाजपा एक अनुशासित पार्टी है जो भी भाजपा के अनुशासित कार्यकर्त्ता रहे है उन्हें भजपा ने टिकट दिया”।

shot- karyalay udghatan_0002-1

वहीँ श्याम जाजू ने बीजेपी के बागियों को चेतावनी दी है की भाजपा के किसी भी निशान और चेहरो का अगर ये बागी प्रत्याशी प्रयोग करते है तो इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी और भाजपा इस तरह के कार्यो की चुनाव आयोग से शिकायत करेगी। गौरतलब है की भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री समेत पिछली जिला कार्यकारणी के सदस्यो और पदाधिकारियों ने भाजपा को छोड़कर कर निर्दलीय प्रत्याशी संदीप गुप्ता को समर्थन दिया है।