अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों में जुटा पतंजलि योगपीठ

0
648

देहरादून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को देहरादून में आयोजित होने वाले विशाल योग कार्यक्रम को लेकर भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योगपीठ ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुरुवार को भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योगपीठ के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी भाई राकेश ने प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि यह उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है कि इस बार यह आयोजन देहरादून में हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं इसमें भाग लेने वाले हैं।
राकेश ने बताया कि अब तक के सभी योग दिवस कार्यक्रमों में भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग पीठ की भूमिका कार्यक्रम को सफल बनाने में सबसे अहम रही है। इस दौरान राज्य प्रभारी भास्कर औली ने सभी से आव्हान करते हुए कहा कि एकजुट होकर 21 जून के योगा कार्यक्रम को सफल बनाएं। वहीं महिला राज्य प्रभारी सीमा जौहर ने सभी महिला विंग की पदाधिकारियों को अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर योग शिक्षकों व प्राशिक्षुओं को समय से पहुंचने का आव्हान किया। उन्होंने व्यवस्था के सम्बन्ध में बताया कि सभी जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। साथ ही इस आयोजन के लिए एक कैम्प कार्यालय 75 राजपुर रोड पर स्थापित किया गया है।
उत्तर प्रदेश से आये प्रभारी भाई सुधांशु ने समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए का आव्हान किया और योग से होने वाले फायदों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुए अंतराष्ट्रीय योग दिवस की उपलब्धियों व पिछले अंतराष्ट्रीय योग दिवस के संस्मरण से अवगत करवाया। जबकि राज्य मीडिया प्रभारी मनीष वर्मा ने बताया कि 21 जून को योग शिक्षक व संतों के रहने और खाने की व्यवस्था भारत स्वाभिमान व पतंजलि योगपीठ की ओर से कैम्प कार्यालय में करवा दी गयी है।