अंतरराष्ट्रीय योग स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में पतंजलि के विद्यार्थियों का चयन

0
737

हरिद्वार, उत्तर प्रदेश योग एसोशिएशन द्वारा आयोजित योग फेडरेशन ऑफ इंडिया के 42वें नेशनल योग स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप से प्रतिभाग करके लौटे पतंजलि विश्वविद्यालय एवं आचार्यकुलम के विद्यार्थियों ने योगऋषि स्वामी रामदेव एवं पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण से आशीर्वाद लिया। आगे होने वाली अंतरराष्ट्रीय योग स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में दो विद्यार्थियों को चयन हुआ है।

इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने सफल प्रतिभागियों को खेल एवं शिक्षण के माध्यम से राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने का आशीर्वाद दिया। इस 42वें नेशनल योग स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में पतंजलि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी तुर्कपाल को 17 से 21 आयु वर्ग में छठवां एवं आचार्यकुलम के विद्यार्थी अनमोल जोशी को 11 से 14 आयु वर्गीय प्रतियोगिता में पांचवा स्थान प्राप्त हुआ।

आगामी होने वाली अंतरराष्ट्रीय योग स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में दोनों विद्यार्थियों ने चयनित होने में सफलता अर्जित की है। पतंजलि विश्वविद्यालय के खेल एवं योग प्रशिक्षक तथा योग फेडरेशन के हरिद्वार जिला सेक्रेटरी संदीप माणिकपुरी ने बताया कि उत्तराखण्ड से दो विद्यार्थी ही चयनित किए गए हैं।