फिल्म पटेल की पंजाबी शादी का पहला पोस्टर लॉन्च

0
775

परेश रावल और ऋषि कपूर की प्रमुख भूमिकाओं वाली फिल्म पटेल की पंजाबी शादी का पहला पोस्टर जारी हो गया है। इस फिल्म का निर्देशन संजय छैल ने किया है, जो पूर्व में संजय दत्त और उर्मिला मातोंडकर की प्रमुख भूमिकाओं वाली फिल्म खूबसूरत का निर्देशन कर चुके हैं।

हाल ही में रिलीज हुई मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार के संवाद भी संजय छैल ने लिखे थे। संजय छैल की फिल्म पटेल की पंजाबी शादी में परेश रावल और ऋषि कपूर के साथ रोमांटिक लीड में पायल घोष और वीर दास हैं। फिल्म के टाइटल से ही जाहिर होता है कि ये फिल्म गुजराती और पंजाबी परिवार के बीच शादी के रिश्ते को लेकर है। संजय छैल का कहना है कि इस पारिवारिक फिल्म में दर्शकों को पसंद आने वाले सभी मसाले मौजूद हैं। ये फिल्म आगामी 15 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।
इसी दिन फरहान अख्तर की फिल्म लखनऊ सेंट्रल भी रिलीज होने जा रही है। इसी दिन कंगना के साथ बनी निर्माता-निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म सिमरन भी रिलीज होगी।