इजाल के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

0
568
पौड़ी
File Photo
ऋषिकेश, एक निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान  महिला की मौत होने पर परिजनों ने चिकित्सालय के बाहर बुधवार की देर रात जमकर हंगामा कांटा। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। परिजनों ने दो डॉक्टरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
तपोवन लक्ष्मण झूला सराय निवासी कृष्णा अपनी 47 वर्षीय मां सुमित्रा देवी को मंगलवार की रात निर्मल आश्रम अस्पताल ले गई थी। कृष्णा की मां अपेंडिस से पीड़ित थी। अस्पताल के एक डॉ. मोहम्मद शोएब ने उन्हें बुधवार को देहरादून रोड पर स्थित एक निजी चिकित्सालय में बुलाया जहां उनकी माता को भर्ती किया गया। यहां पर सुमित्रा देवी का ईसीजी और ब्लड टेस्ट के साथ सभी रिपोर्ट नॉर्मल आने की बात कही गई थी। इसके बाद उन्हें ऑपरेशन के लिए ले जाया गया लेकिन कुछ ही समय बाद डाक्टरों ने कहा कि तबीयत ज्यादा खराब है, उन्हें हायर सेंटर ले जाएं। इस पर सुमित्रा देवी को जौली ग्रांट हॉस्पिटल ले जाया गया।
कृष्णा का आरोप है कि अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें वहां यह कहकर भर्ती करने से मना कर दिया कि उनकी माता की मौत हो चुकी है। इसके बाद परिजन वापस देहरादून रोड पर स्थित उसी चिकित्सालय में पहुंचे जहां उनका ऑपरेशन किया गया था।  परिजनों ने सुमित्रा देवी के इलाज संबंधी फाइल मांगी तो वहां डॉ. कंडारी ने उनके साथ अभद्रता पूर्वक बात करते हुए डॉ. मोहम्मद
शोएब के पास फाइल होने की बात कही, लेकिन शोएब भी फाइल देने में आनाकानी करने लगे। इसके बाद परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया।
परिजनों ने ऋषिकेश कोतवाली में डॉ. मोहम्मद शोएब तथा डॉ. ओएस कण्डारी के खिलाफ तहरीर दी। इस बीच ऋषिकेश आईएमए से जुड़े तमाम निजी चिकित्सालय के डॉक्टर भी कोतवाली पहुंचे। इस बीच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने मामले की जांच करवाने के बाद कार्रवाई किए जाने का परिजनों को आश्वासन दिया है।