पहाड़ी खाना भरेगा मित्र पुलिस में जोशा, जारी हुआ जवानों का मेन्यू

0
1961

(पौड़ी) मित्र पुलिस के जवानों में जोश भरने के लिए एसएसपी पौड़ी दिलीप कुंवर जिले में एक नया प्रयोग करने जा रहे हैं। प्रथम चरण में कोटद्वार को चुना गया है। इसके तहत कोटद्वार कोतवाली के भोजनालय में अब पुलिस के जवानों को उत्तराखंडी व्यंजन परोसे जाएंगे। इसका उद्देश्य जवानों को पौष्टिक भोजन मुहैया कराने के साथ ही उन्हें राज्य के पारंपरिक व्यजनों की पहचान कराना भी है।

कोटद्वार कोतवाली के भोजनालय का जो मेन्यू तय किया गया है, उसके हिसाब से जवानों को गहथ (कुलथ), तोर, उड़द व भट की दालों के साथ ही चैंसू, काफली, काले भट की चुड़काणी, आलू व मूला का थिंच्वाणी, तिल की चटनी, लिंगुड़े की सब्जी, झंगोरे की खीर व मंडुवे की रोटी परोसी जाएगी। कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बुधवार को भोजनालय का निरीक्षण करने के बाद यह निर्देश जारी किए। विदित हो कि अब तक कोतवाली के भोजनालय में दाल, चावल, गेहूं के आटे की रोटी व सब्जी ही परोसी जाती थी।

यह है पुलिस का नया मेन्यू

  • सोमवार: सुबह अरहर या मलका की दाल, चावल, सब्जी, रोटी, सलाद व अचार और शाम को उड़द की दाल, सब्जी, रोटी व सलाद।
  • मंगलवार: सुबह गहथ की दाल, चावल, रोटी, सलाद, रायता व सब्जी और शाम को लोबिया की दाल, सब्जी, रोटी व सलाद।
  • बुधवार: सुबह आलू या मूला का थिंच्वाणी, चावल, रोटी, सलाद, सब्जी व अचार और शाम को तोर की दाल, सब्जी, रोटी व सलाद।
  • गुरुवार: सुबह रयांस या तोर की दाल, चावल, रोटी, सलाद, सब्जी व अचार और शाम को सपरेटा, सब्जी, रोटी व सलाद।
  • शुक्रवार: सुबह काबुली चना या चैंसू, चावल, रोटी, सलाद व रायता और शाम को काले भट की चुड़काणी, सब्जी, रोटी व सलाद।
  • शनिवार: सुबह उड़द या राजमा की दाल, चावल, रोटी, सलाद, सब्जी व अचार और शाम को झंगोरे की खीर अथवा चावल, अंडा करी, रोटी, सलाद व अचार।
  • रविवार: सुबह कढ़ी, चावल, रोटी व सलाद और शाम को मसूर या अरहर दाल, सब्जी, रोटी व सलाद।