इंडियन आयडल विजेता पवनदीप राजन बने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर

0
398
पवनदीप राजन

उत्तराखंड सरकार ने गायक पवनदीप राजन को कला, पर्यटन और संस्कृति के उन्नयन के लिए उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। बुधवार को पवनदीप राजन ने मुख्यमंत्री से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पवनदीप राजन ने सामान्य स्थितियों से उठकर अपनी प्रतिभा से देश-दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। ऐसे व्यक्तित्व को ब्रांड एंबेसडर बनाया जाना समय की मांग है। उन्होंने अपेक्षा की है कि पवनदीप राजन उत्तराखंड की कला, पर्यटन और संस्कृति को नई ऊंचाई देंगे।

पवनदीप ने सिंगिंग रियलीटी शो इंडियन आइडल के सीजन-12 में जीत का खिताब अपने नाम किया। उस मुकाबले में क्रमश दूसरे और तीसर स्थान पर अरुणिमा कांजीलाल एवं सायली कांबले रहीं। इसी तरह चौथे स्थान पर मोहम्मद दानिश, 5वें पर निहाल टोरो और शनमुखप्रिया छठे नंबर पर रहीं।