बस एक क्लिक पर जमा करें बिजली का बिल

0
921

जल्द ही आप मोबाइल पर सिर्फ एक क्लिक से बिजली का बिल जमा कर सकेंगे। इसके अलावा मीटर रीडर आपके बिल में किसी तरह की गड़बड़ी भी नहीं कर पाएगा। इसके लिए उत्तराखंड पावर काॅर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) एक एंड्रॉयड मोबाइल एप्लीकेशन लाने जा रहा है।जिसकी तैयारी शुरू हो गई है, टेंडर निकाल दिए गए हैं ,और तकनीकी निविदा चार जुलाई को खोली जाएंगी।तमाम राज्यों की बिजली वितरण कंपनियों की या तो अपनी एप्लीकेशन है या उन्होंने ई-वाॅलेट से करार किया है। जिससे उनके उपभोक्ता आसानी से बिजली बिल जमा कर सकें। वहीं, उत्तराखंड में यूपीसीएल की वेबसाइट के जरिये ही बिजली बिल जमा होता है और इसमें भी अक्सर सर्वर डाउन होने की शिकायत रहती है।

अब यूपीसीएल ने बहुद्देश्यीय एप्लीकेशन लांच करने का फैसला किया है, जिस पर काफी दिनों से काम चल रहा था। एप्लीकेशन के जरिए बिलिंग व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के साथ ही मीटर रीडरों पर पैनी नजर भी रखी जाएगी। इसके अलावा इसमें उपभोक्ताओं के लिए भी कई विकल्प होंगे। प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा ने बताया कि दो-तीन माह में इस योजना को धरातल पर लाने का लक्ष्य है।

ऐसे काम करेगी एप्लीकेशन

  • मशीन के बजाय मोबाइल से जारी होगा बिजली का बिल।
  • मीटर रीडरों को ब्लूटूथ प्रिंटर दिए जाएंगे, जो मोबाइल से कनेक्ट होगा।
  • रीडिंग फीड होते ही उपभोक्ता भुगतान कर सकेंगे।
  • मीटर रीडर को मीटर की फोटो भी एप पर अपलोड करनी होगी।
  • इस एप्लीकेशन से मीटर रीडर की लोकेशन भी पता चलेगी।
    ये होंगे फायदे
  • मीटर रीडर बिल की गलत रीडिंग नहीं कर पाएंगे।
  • सही मीटर को आइडीएफ (खराब) नहीं बता सकेंगे।
  • उपभोक्ता कनेक्शन नंबर डालकर अपना बिल जान पाएंगे।
  • तमाम सेवाओं के फार्म भी डाउनलोड कर सकेंगे।
  • बिल भुगतान कर सकेंगे और खपत व पुराने बिल की जानकारी भी मिलेगी।