कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह का गढ़वाल दौरा दो अप्रैल से

0
665

देहरादून,  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह दो दिवसीय गढ़वाल मण्डल के दौरे पर दो अप्रैल को जाएंगे। इस दौरान कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक कर आगामी निकाय व उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन करेंगे। इस दौरान भाजपा सरकार के जनविरोधी कार्यक्रमों में शामिल होकर सरकार पर हमला बोलेंगे।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्ता जोशी ने बताया कि प्रीतम सिंह देहरादून से कर्णप्रयाग के लिए 2 अप्रैल को देहरादून से चलकर ऋषिकेश, देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए सायं कर्णप्रयाग पहुंचेंगे तथा 3 अप्रैल को जनपद चमोली के कर्णप्रयाग एवं 4 अप्रैल को जोशीमठ में केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकारों की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आयेाजित जनाक्रोश रैली में प्रतिभाग करेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह चमोली जनपद दौरे के दौरान आगामी थराली विधानसभा के उपचुनाव के मद्देनजर स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर चुनावों की रणनीति पर भी विचार-विमर्श करेंगे।