कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे घायलों का हाल जाननें

0
571

ऋषिकेश , प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रीतम सिंह टिहरी बस हादसे में घायलों को देखने एम्स ऋषिकेश पहुँचे और उन्होंने एमरजेंसी में भर्ती सभी घायलों से मिले और उनके परिजनों को ढाढ़स बँधाया। एम्स डाक्टरों से बात कर घायलों के हालात को जाना, प्रीतम सिंह ने कहा कि, “यह घटना बडी दुखद घटना है परन्तु इसमें जानकारी मिली है कि दुर्घटना ग्रस्त बस सात लाख से अधिक चली थी। बस के जो टायर थे सभी के रबड़ चडे थे, जो कि पहाड़ी रास्तों के लिये सही नहीं है। हम सरकार से कहना चाहते हैं कि सरकार इस तरह की बसों को चिन्हित कर हटायें, ताकि आम जन मानस की हानि होने से बच सके।

बस दुर्घटना ग्रस्त हुई वहॉं पर रोड पर स्कबर पूरा नहीं बना था, सरकार को पहाडी क्षेत्र की रोडों और वाहनों की फ़िटनेस पर विशेष ध्यान देना चाहिये ताकि ऐसी दुर्घटनायें रोकी जा सके।

इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष जयेन्द्र रमोला,नगर अध्यक्ष विनय सारस्वत,नगर का० अध्यक्ष शिवमोहन मिश्र,प्रदेश महासचिव जयपाल जाटव,मदन मोहन शर्मा,रमेश उनियाल,ज़िलाध्यक्ष देवप्रयाग हिमांशु बिज्ल्वाण,लाल चन्द शर्मा,इन्द्र प्रकाश अग्रवाल,राजेन्द्र राणा,दिनेश भट्ट,संजय किशोर,गौरव चौधरी,मधु जोशी,चन्द्रकान्ता जोशी,मोहित नेगी,अमरजीत धीमान,अभिषेक पारस,मनीष शर्मा,भरत शर्मा,जगजीत सिंह,राजेन्द्र तिवारी,पुरंजय राजभर,गिरीश पुनेडा, आदि मौजूद थे ।