देहरादून, शासन द्वारा जनहित में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। आईएएस आलोक शेखर तिवारी को कई और विभागो का पदभार सौपा गया। वहीं आईएएस ज्योति यादव को कई और विभागों का कार्यभार सौंपा गया। जबकि आईएएस रमेश कुमार सुधांशू को सचिव, शहरी विकास विभाग से अवमुक्त किया गया। बाकी विभाग रहेंगे। तैनाती के बाद सभी अधिकारियों के अविलंब कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
पीसीएस राजेन्द्र प्रसाद यादव को अपर सचिव गृह विभाग और अपर महानिरीक्षक कारगर बनाया गया। पीसीएस योगेश सिंह को पौड़ी का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।
पीसीएस तुषार सैनी को पिथौरागढ़ का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया। पीसीएस अपूर्वा सिंह को देहरादून का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया। पीसीएस मोनिका को अल्मोड़ा का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया। पीसीएस रविन्द्र कुमार जुवाठा को टिहरी का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया। पीसीएस आकाश जोशी की उत्तरकाशी का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।
पीसीएस अपर्णा ढाडियाल को पौड़ी का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया। पीसीएस वरुण अग्रवाल को पिथौरागढ़ का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया। पीसीएस सोहन सिंह को हरिद्वार का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया। पीसीएस राहुल शाह को अल्मोड़ा का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया। बुसरा अंसरी को डिप्टी कलेक्टर को चमौली डिप्टी कलेक्टर उधमसिंह नगर मनीष विष्ठ को जिम्मेदारी सौपी गई है। इसके अलावा अन्य अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया गया है।