स्विगी, जोमैटो डिलीवरी ब्वाय की आड़ करते थे स्मैक तस्कारी, पुलिस ने दबोचा

0
292
स्मैक

देहरादून पुलिस ने स्विगी और जोमैटो में डिलीवरी ब्वाय की आड़ में स्मैक की सप्लाई करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास अल्टो कार और चार मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि टर्नर रोड निवासी नेहा सिंघल ने क्लेमन टाउन थाने पर टर्नर रोड स्थित एक जिम में से उसका आईफोन 12 प्रो मैक्स कीमती करीब डेढ़ लाख रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी संबंधी शिकायत दर्ज करवाई थी। वह 28 अगस्त को जिम गई थी।

क्लेमेटाउन के थानाध्यक्ष कुलवंत सिंह जलाल ने जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई तो वहां मुस्लिम परिधाान में एक व्यक्ति मोबाइल चोरी करता हुआ देखा गया। 30 अगस्त को पुलिस आशारोड़ी चेक पोस्ट के निकट चेकिंग कर रही थी। जहां एक आल्टो कार में तीन व्यक्ति सवार थे। पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम सौरभ कुमार, नीरज कुमार व विशाल कुमार बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से जिम से चोरी किया गया फोन, 70 ग्राम स्मैक और साढ़े तीन लाख रुपये बरामद हुए। आरोपित नीरज कुमार राणा व विशाल कुमार राणा दोनों सगे भाई हैं और गांधी कालोनी देवबंद जिला सहारनपुर यूपी के रहने वाले हैं।

उनका तीसरा साथी सौरभ कुमार टीचर कालोनी देवबंद सहारनपुर है। जिसे वह लंबे समय से जानते हैं।

नीरज चंद्रबनी चौक स्थित एक जिम में जिम ट्रेनर का काम करता है व सौरभ व विशाल स्वीगी व जोमेटो में डिलीवरी ब्वाय का काम करते हैं। जेल में हुई थी तस्करों से मुलाकात। वह चार वर्षों से देहरादून में रह रहे हैं। पहले चोरी की एक घटना में नेहरू कालोनी से जेल जा चुके हैं। जेल में उनकी मुलाकात नशा तस्करों से हुई थी।