पेन-इंडिया फाउंडेशन ने शिवानी को किया सम्मानित

0
1314
Shivani Pundir shines in her Xth Boards

डोईवाला- घर की विषम परिस्थितियों के बावजूद सीबीएसई 10वीं बोर्ड में 84.08 प्रतिशक अंकों से उत्तीर्ण होने पर पेन-इंडिया फाउंडेशन ने शिवानी पुंडीर को सम्मानित किया। फाउंडेशन की ओर से शिवानी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

गौरतलब है कि श्यामुपर निवासी शिवानी पुंडीर एनडीएस स्कूल की छात्रा है। शिवानी की बोर्ड परीक्षा से ठीक एक दिन पहले उनके पिता का स्वर्गवास हो गया था। घर की विषम परिस्थियों के बावजूद शिवानी टूटी नहीं। अंतिम संस्कार से पहले अपने पिता के पार्थिव शरीर को नमन कर अगले दिन परीक्षा देने गई। शिवानी के मजबूत इरादों का नतीजा है कि वो 10वीं में 84.08 प्रतिशत अंक हासिल कर सकी। शिवानी अपने पिता की इच्छा के मुताबिक डॉक्टर बनना चाहती है। पेन-इंडिया फाउंडेशन ने इन मजबूत इरादों के लिए शिवानी को सम्मानित किया।

पेन-इंडिया फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने कहा कि, “शिवानी समाज में उन स्टूडेंट्स के लिए एक मिसाल है जो असफल होने पर परिस्थितियों को जिम्मेदार ठहराते हैं। फाउंडेशन के संस्थापक अनूप रावत व सहसंस्थापक संतोष बुड़ाकोटी ने शिवानी को पुष्प गुच्छ भेंट कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।” अनूप रावत ने कहा कि, “शिवानी ने उन छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा लेने चाहिए जो इस बार परीक्षा में असफल हो गए। परीक्षा में आए आपके नंबर आपका भविष्य तय नहीं करते बल्कि आप जीवन में कितनी मजबूती से उन समस्याओं का सामना करते हो यह ज्यादा जरूरी है।”

इस दौरान शिवानी की माता कमलेश पुंडीर सहित उनके परिजन लक्ष्मी पुंडीर, कंचन रावत, नेहा, सुजाता, रजत, स्वाति मौजूद रहे।