पेन-इंडिया स्कूल के बच्चों ने टिहरी जनक्रांति के नायक को दी श्रद्धांजलि

0
519

डोईवाला- निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों ने ‘जय हिन्द, जय उत्तराखंड’ के नारों के साथ टिहरी जनक्रांति के नायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद श्रीदेव सुमन को नमन किया। बच्चों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

गुरूवार को पेन-इंडिया फाउंडेशन की ओर से भानियावाला में संचालित निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल में शिक्षिका ऋतु शर्मा व दीपालिका नेगी ने बच्चों को टिहरी जनक्रांति और उसके महानायक श्रीदेव सुमन की महान गाथा की विस्तृत की जानकार दी। बच्चों में शहीद श्रीदेव सुमन की कहानी सुनकर जोश दिखा। बच्चों ने इस बीच ‘जय हिन्द, जय उत्तराखंड’ के नारे लगाकर उन्हें नमन किया। पेन-इंडिया फाउंडेशन के फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष अनूप रावत ने बताया कि फाउंडेशन के पहले वार्षिक कैलेंडर में उत्तराखंड की 12 महान् विभूतियों का संक्षित विवरण दिया गया है। इसमें शहीद श्रीदेव सुमन भी एक हैं। शहीद श्रीदेव सुमन की शख्सियत और उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा। हम इस महान् विभूति को स्थान देने पर गौरवन्वित महसूस करते हैं। फाउंडेशन के सह-संस्थापक व निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि उत्तराखंड हमेशा से वीरों की भूमि रहा है, इस धरती ने इन्हीं वीरों में से कुछ परमवीर भी पैदा किये। जिनमें शहीद श्रीदेव सुमन का नाम भी शामिल है।