होली पर भारतीय सेना के साहस को रंगों से उकेरा

0
626

डोईवाला- होली पर्व के उपलक्ष्य में पेन-इंडिया फाउंडेशन के बैनर तले संचालित निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने भारतीय सेना व शहीदों के चित्रों पर रंग भरकर होली पर्व को समर्पित किया।

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के बायोसाइंस विभाग के बायोसाइंस सोशल वर्क स्टूडेंट क्लब की ओर से पेन-इंडिया स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। होली पर्व पर भारतीय सेना व सैनिकों की शहादत को बच्चों ने अपने मनचाहे रंगों से पेपर पर उकेरा। बायोसाइंस के विभागाध्यक्ष डॉ.संजय गुप्ता व इंचार्ज डॉ.अनुपम धस्माना ने कहा कि , “प्रतिभा किसी कि मोहताज नहीं होती। निर्धन वर्ग के यह बच्चे भी प्रतिभाशाली हैं लेकिन इन्हें मौका नहीं मिल पाता। बच्चों में आत्मविश्वास बढ़े व कुछ नया सीखें इस उद्देश्य से बायो साइंस के विभाग की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।”

इस दौरान बायोसाइंस विभाग के छात्र-छात्राओं का दल संयोजक पीएचडी स्कॉलर अनुकृति की अगुवाई में स्कूल में पहुंचे। स्कूल के नौनिहालों ने स्मृति चिह्न के रुप में राष्ट्र ध्वज देकर उनका स्वागत किया।

पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अनूप रावत ने कहा कि, “पेन-इंडिया स्कूल में बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रखा जाता। बच्चों के समग्र विकास के लिए एक्टीविटी बेस्ड एजुकेशन दी जाती है, ताकि वह आसानी से उसे समझ सकें।”

निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि, बच्चो का सर्वांगिण विकास ही पेन-इंडिया फाउंडेशन का उद्देश्य है। शहीदी दिवस पर बच्चों को एसआऱएचयू की ओर से सम्मानित किया जाएगा।”

इस दौरान वॉलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी सहित एआरएचयू से आए छात्र-छात्राओं में दीक्षा कंडवाल, जैमिनी डिमरी, निधि यादव, मयंक बहुगुणा, हर्षा ग्रोवर, हरजोत सिंह, जस्टीन सेन भी मौजूद रही।