बच्चों ने टिहरी वैन हादसे में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी

0
744

डोईवाला- भानियावाला स्थित पेन-इंडिया स्कूल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने टिहरी में दर्दनाक सड़क हादसे में मृतक बच्चों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

सुबह टिहरी सड़क हादसे में कई स्कूली बच्चों की जान चली गई। इस खबर से पूरे जनपद में शोक की लहर है। इसी कड़ी में भानियावाला स्थित पेन-इंडिया स्कूल में मृतक बच्चों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजिल सभा का आयोजन किया गया। नन्हे- मुन्हें बच्चों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

हादसे में घायल बच्चों के के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष अनूप रावत ने कहा कि यह घटना पूरे देश के लिए झकझोर देने वाली है। उन्होंने प्रशासन से हादसे की जांच के साथ ही इस तरह के हादसों की पुनरावृति न हो इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाने की मांग की। स

हसंस्थापक व निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि, “इस हादसे में देश ने बच्चों के रूप में कई अमूल्यवान संपत्ति को खो दिया है। इस मौके पर वॉलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी मौजूद रही।