पीआरडी कार्मिकों का लंबित भुगतान एक सप्ताह में होगा

0
328
पीआरडी

विभागीय मंत्री ने चारधाम यात्रा पर तैनात पीआरडी कार्मिकों के 04 माह से लंबित मानदेय को एक सप्ताह के भीतर भुगतान करने को कहा गया है। इसके साथ ही कहा कि पीआरडी महिला कार्मिकों को मातृत्व अवकाश के लिए मंत्रिमंडल में प्रस्ताव जल्द रखा जाएगा।

सोमवार को विधान सभा स्थित कक्ष में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों के साथ युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा पर तैनात पीआरडी कार्मिकों के 04 माह से लंबित मानदेय और एसडीआरएफ में कार्यरत पीआरडी कार्मिकों का भी मानदेय एक सप्ताह के भीतर भुगतान कर दिया जायेगा।

रेखा आर्या ने कहा कि पीआरडी महिला कार्मिकों को मातृत्व अवकाश देने पर सहमति जताते हुए कहा कि इस संबंध में प्रस्ताव को जल्द से जल्द मंत्रीमंडल में रखा जाएगा। पीआरडी जवानों को 300 दिनों के रोजगार देने पर विशेष बल देते हुए कहा कि पीआरडी जवानों को विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों जैसे कम्प्यूटर आपरेटर, माली, ड्राइवर, कुुकिंग तथ फार्मासिस्ट को योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

मंत्री ने पीआरडी कार्मिकों को सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त आर्थिक सहायता देने के लिए अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देश दिए। उन्होेंने कहा कि पीआरडी कार्मिकों का एक दिवसीय मानदेय के आधार पर सरकार के अशंदान के साथ जोड़कर एकमुश्त आर्थिक सहायता के रूप में सेवानिवृत्ति पर प्रदान किया जायेगा।

मंत्री ने सेवारत पीआरडी कार्मिक की मृत्यु पर उसके परिवार से उसके पुत्र या पत्नी को मृतक आश्रित के तौर पर नियुक्ति देने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए नियमावली में संशोधन करने को कहा।

सेवानिवृत्त नियमावली में होगा संशोधन:-

पीआरडी कार्मिकों की सेवानिवृत्ति की आयु 50 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष करने के लिए नियमावली में जरूरी संशोधन करने के निर्देश दिए। जिस विभाग में पीआरडी कार्मिक की नियुक्ति की जाएगी, उनके मानदेय के भुगतान का सम्पूर्ण दायित्व संबंधित विभाग का होगा, जिसका जल्द से जल्द शासनादेश लाया जाएगा।