पेंशनरों को अस्पताल में नहीं मिल रहा कैशलेस इलाज

0
670
गवर्नमेंट पेंशनर्स को केंद्रीय स्वास्थ्य योजना के अंदर अधिकृत अस्पतालों में कैशलेस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस कारण पेंशनर्स को आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ रहा है। इसकी शिकायत पेंशनर्स ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष, जी. के. बौथियाल ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य योजना के तहत सरकार ने इलाज के लिए जो अस्पताल अधिकृत किए गए हैं, उनमे से आजकल कैशलेस इलाज नहीं मिल पा रहा है। जब अस्पतालों से इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि योजना के तहत अस्पतालों को भुगतान नहीं हो पाया है। इसलिए उन्हें लाभ नहीं दिया जा रहा है।
उधर, सचिव एडवोकेट एन डी डोबरियाल ने कहा कि एसोसिएशन की नई कार्यकारणी का चुनाव मई में होगा।