अलाव जलाने की शीघ्र व्यवस्था करे नगर निगम

0
552
हरिद्वार, तीर्थनगरी में भीषण सर्दी के दृष्टिगत पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने मुख्य नगर आयुक्त को बुधवार को ज्ञापन सौंपकर नगर निगम प्रशासन से शीघ्र अलाव जलाने की मांग की है।
अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि तीर्थनगरी के उत्तरी हरिद्वार में लगभग 50 हजार की जनसंख्या निवास करती है। साथ ही प्रतिदिन हजारों तीर्थयात्री गंगा स्नान एवं मंदिरों के दर्शन और आश्रमों, धर्मशालाओं में निवास के लिए उत्तरी हरिद्वार में आते हैं। वर्तमान में शीत लहर के चलते तापमान रात के समय काफी गिर जाता है। ऐसे में निराश्रित जनों, तीर्थयात्रियों, समाज के कमजोर वर्ग और वृद्धजनों और स्थानीय निवासियों की सुविधार्थ अलाव की व्यवस्था होना आवश्यक है।
प्रतिवर्ष नगर निगम अलाव की व्यवस्था करता रहा है। पूर्व की भांति इस वर्ष भी प्रमुख स्थलों, चाैराहों एवं घाटों के निकट जनहित में अलाव जलाने की व्यवस्था होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि विगत 13 दिसम्बर को उन्होंने नगर आयुक्त कार्यालय को ज्ञापन देकर अलाव जलवाने की मांग की थी। मेयर और अधिकारियों की उदासीनता के चलते अभी तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
पार्षद अनिल मिश्रा, सुनीता शर्मा, अनिल वशिष्ठ, विनित जौली, ललित सिंह रावत ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव जलाने की मांग की है।