गैर जरूरी विदेश यात्रा रद्द करें लोग, सरकार ने जारी किया नया परामर्श

0
577

नई दिल्ली, देश में तेजी से कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय़ ने देशवासियों के लिए नया परामर्श जारी किया है। मंत्रालय ने गैर जरूरी विदेश यात्रा को टालने की सलाह दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में आए ज्यादातर कोरोना वायरस के मामलों का संबंध विदेश य़ात्रा से रहा है। लिहाजा विदेश से लौटे लोग अपने स्वास्थ्य की जांच जरूर कराएं। चीन, हांगक़ॉंग, कोरिया, जापान, इटली, थाइलैंड, सिंगापुर, ईरान, मलेशिया, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी की यात्रा से लौटे लोग अपनी जांच कराएं और भीड़भाड़ वाले स्थानों से जाने से बचें। ऐसे लोगों को 14 दिनों तक घर पर रहने की सलाह दी गई है। विदेश से लौटे कर्मचारियों को भी घर से ही काम करने की सलाह दी गई है।

11 मार्च से पहले फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के लिए जारी ई वीजा को स्थगित कर दिया गया है। जिन विदेशी नागरिकों ने एक फरवरी से पहले कोरोना वायरस प्रभावित देशों की यात्रा की है उनका वीजा भी स्थगित कर दिया गया है। इस बीच देश में कुल 50 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 16 इटली के नागरिक शामिल हैं।