कोरोना लॉकडाउन: अलग अलग हिस्सों में सामने आये मदद के हाथ

    0
    563
    ट्रक चालकों को बांटे भोजन के पैकेट 
    चमोली जिले की नंदप्रयाग नगर पंचायत ने लाॅक डाउन के दौरान बाहर से आवश्यक खाद्य सामग्री लेकर आ रहे ट्रक चालकों व परिचालकों को चाय, नाश्ता और भोजन कराने की व्यवस्था की है। साथ ही पैदल अपने घर जा रहे लोगों को भी भोजन के पैकेट दिए जा रहे हैं।
    नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव ने कहा है कि पंचायत क्षेत्र में किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। पैदल घरों को निकल रहे लोगों को भी लंच पैक देकर उन्हें सेनेटाइज कर आगे के लिए प्रस्थान करवाया जा रहा है। इसमें पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जा रहा है।
    लॉक डाउनः मेलाधिकारी कर रहे असहायों की मदद
    धर्मनगरी में कोरोना वायरस की वजह से हुए देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत खुद असहायों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने निजी संस्थाओं और आश्रमों के संचालकों से गरीबों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने की अपील की है।
    मेला अधिकारी दीपक रावत ने हरिद्वार में फंसे गरीब लोगों की आर्थिक मदद कर उन्हें गंतव्य तक पहुंचाया है। मेला क्षेत्र को सेनेटाइज कराया है। मलिन बस्ती में रह रहे लोगों के लिए राशन की व्यवस्था कराई है।
    दिहाड़ी मजदूरों को कर्मचारियों ने दी राशन किट
    सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने फंड जुटाकर दिहाड़ी मजदरों को राशन किट उपलब्ध कराए हैं। इस किट में आटा, चावल, साबुन, बिस्कुट, तेल, मसाला, नमक, चीनी व चायपत्ती आदि शामिल है। एक किट की कीमत  साढ़े सात सौ रुपये है। लॉक डाउन के कारण यह मजदूर बेरोजगार हो गए हैं।
    नगर पालिका के अकाउंटेंट सतीश चमोली व शिबु सजवाण ने रविवार को मौलधार सहित विभिन्न स्थानों पर तीस मजदूरों को राशन की किट एसडीएम फिंचाराम की मौजूदगी में बांटी गईं। इस मौके पर लोनिवि के जेई प्रमोद नेगी भी मौजूद रहे। दूसरी ओर चंबा पालिका ईओ एसपी जोशी ने अपने  संसाधनों से 50 किट दिहाड़ी मजदूरों को वितरित किए हैं।