ट्रैक्टर चोरी कर भाग रहे चोरों को लोगों ने दबोचा

0
625

डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के भोपाल पानी (थानो) से ट्रैक्टर चोरी कर भाग रहे चोरों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। शुक्रवार देर रात भोपालपानी से चार लोग ट्रैक्टर चोरी कर भाग रहे थे। इस बीच गांव के लोगों ने भुईया मंदिर के पास संदिग्ध स्थिति में ट्रैक्टर लेकर जा रहे लोगों को रोका तो उनमें से दो भाग निकले। अन्य दो को लोगों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले किया।

ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम देने चारों लोग मुरादाबाद निवासी है। पुलिस चोरों से पूछताछ कर रही है। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र से हाल के ही दिनों तीन ट्रैक्टर चोरी हो चुके हैं, जिनकी कोई जानकारी अभी तक नहीं लगी है। पुलिस ने बताया कि मामले में पूछताछ जारी है इनसे चोरी के अन्य मामले भी खुल सकते हैं। चोरों को पकड़ने वालों में शशांक सोलंकी, रविन्द्र सोलंकी, राकेश मनवाल, सोनम मनवाल राहुल मनवाल, किशोर सोलंकी आदि ग्रामीण शामिल थे।