कंटेनमेंट जोन में रहने वालों ने दिया धरना, प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप

0
628
कंटेनमेंट जोन
हल्दवानी प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाकर कंटेनमेंट जोन में रहने वालों ने धरना देकर अपने गुस्से का इजहार किया। इनका कहना है कि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किए आज 11 दिन हो गए हैं, लेकिन उन्हें प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं दी गई है। लोगों ने कंटेनमेंट जोन के अंदर ही राशन मुहैया कराने की मांग की है।
सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता एवं वार्ड पार्षद जेबा वारसी के पति रूमी वारसी के नेतृत्व में उजाला नगर के दर्जनों लोग प्रशासनिक उपेक्षा से खिन्न होकर धरने में बैठ गए। उनका कहना था कि प्रशासन सस्ता गल्ला की दुकानों में राशन उपलब्ध कराने का दावा कर रहा है, जबकि कंटेनमेंट जोन में एक भी दुकान सस्ता गल्ला की नहीं है। उन्हें कंटेनमेंट जोन से बाहर जाने की इजाजत भी नहीं दी जा रही है। रूमी वारसी ने कहा कि गत दिवस एसडीएम भी मौके पर पहुंचे थे और उन्हें यहां के नागरिकों ने अपनी समस्याएं भी बताई थीं। जिस पर एसडीएम ने सस्ता गल्ला की दुकानों से राशन लेने के लिए दो लोगों को छूट देने की बात कही थी। उनका कहना था कि उनके पास अब न तो राशन है और ना ही राशन खरीदने के लिए पैसे, ऐसे में उनके समक्ष भुखमरी की नौबत आ गई है।  लोगों ने उन्हें कंटेनमेंट जोन के अंदर ही राशन मुहैया कराने की मांग की।
रूमी वारसी ने कहा कि जब तक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते, तब तक उनका धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए जारी रहेगा। खबर लिखे जाने तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। धरने के यहां के लोगों ने शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखा। इस दौरान एहसान सिद्दीकी, जकी अहमद, नदीप सैफी, शाकिर हुसैन अंसारी, सलमान खान, रानी, जाकरा, हसीन जहां, खुसरा रहमान, इदरीस अहमद, इमरान सिद्दीकी, नईम अहमद आदि मौजूद रहे।