हरिद्वार। धर्मनगरी में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को खस्ताहाल सड़क से अब छुटकारा मिलने वाला है। हरिद्वार-देहरादून हाईवे चौड़ीकरण का काम इस हफ्ते से आरंभ होने की संभावना जताई जा रही है। एनएचएआई ने पिछले 7 सालों से अधर में लटके 50 फीसदी अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए दो कंपनियों को टेंडर दे दिया है।
उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरिद्वार-देहरादून हाईवे का निर्माण कार्य एक जनवरी 2019 से पूर्व पूर्ण करने की संभावना जताई जा रही है कि हाईवे का निर्माण कार्य अब गति पकड़ सकता है। पिछले कई साल से अधर में अटके हरिद्वार-देहरादून हाईवे के काम के लिए दो नई कंपनियों को ठेका दिया गया है। हरिद्वार से नेपाली फॉर्म के बीच सड़क निर्माण का कार्य उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम को दिया गया है तो वहीं नेपाली फॉर्म से लेकर देहरादून तक के अधूरे कार्य का ठेका एटलास नामक कंपनी को दिया गया है।
चार धाम यात्रा के लिहाज से यह हाईवे खासा अहमियत रखता है इसीलिए पिछले 7 सालों से इस हाईवे के निर्माण में हो रही देरी को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार को चार धाम यात्रा पर खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के दखल के बाद कंपनी का करार निरस्त किया गया और नए सिरे से अधूरे कार्यो के टेंडर आमंत्रित किए गए। अब कई सालों के इंतजार के बाद एक हफ्ते के अंदर नए सिरे से हरिद्वार-देहरादून हाईवे चौड़ीकरण का काम शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।