डीएम के तबादले पर आक्रोश

0
876

बागेश्वर के जिलाधिकारी के तबादले के विरोध में बागेश्वर के लोगों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया। साथ ही विधायक के आवास के समक्ष धरना भी दिया।  जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल का तबादला रद करने की मांग को लेकर क्षेत्रवासी आंदोलन कर रहे हैं। इस मांग को लेकर बाजार बंद का आह्वान किया गया था। इसके तहत क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रहीं।

आक्रोशित लोग विधायक चंदन राम दास के आवास पहुंचे और मकान के बाहर धरना दिया। साथ ही लोगों ने शिक्षण संस्थाओं को भी बंद कराया। उनका कहना था कि यदि तबादला रद नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

इस बीच लोगों को सूचना मिली कि जिलाधिकारी तबादले के तहत  घर का सामान रुद्रप्रयाग ले जा रहे हैं। इस पर आंदोलन करने वाले उनके घर पहुंच गए और इसका विरोध किया। उन्होंने सामान से लदे वाहनों को भी रोका।