बंदरों के आतंक से निजात को डीएफओ से गुहार

0
803

विकासनगर। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड पांच में पिछले कई वर्षों से बंदरों की बढ़ती आमद स्थानीय बाशिंदों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जाने पर स्थानीय बाशिंदों ने अब प्रभागीय वनाधिकारी कालसी से बंदरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ने की गुहार लगाई है।

डीएफओ को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड पांच में कोतवाली रोड सहित कई आवासीय बस्तियों में हर दिन बंदर घरों में घुस कर घरेलू सामान को नुकसान पहुंचाने के साथ ही बच्चों व बुजुर्ग लोगों को घायल भी कर रहे हैं। बंदरों के आतंक से भयभीत स्थानीय बाशिंदे बच्चों को घर में अकेला छोड़ने से भी डर रहे हैं। इसके साथ ही आंगन में बच्चों का खेलना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि बंदरों के बधियाकरण के लिए नगर पालिका से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है। जबकि बंदरों को पकड़ कर जंगल छोड़ने की मांग भी जा चुकी है। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब स्थानीय बाशिंदों ने डीएफओ से मांग की है कि आबादी क्षेत्र में आ रहे बंदरों को पकड़ कर जंगलों में छोड़ने की व्यवस्था की जानी जरूरी है। ज्ञापन सौंपने वालों में सयन सिंह असवाल, अतुल चौहान, उषा चौहान, राम सिंह, प्रताप सिंह, मीरा चौहान, सलोनी, राहुल आदि शामिल रहे।