अवैध नशे के कारोबार को लेकर एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

0
609

उधमसिंह नगर। भाईचारा एकता मंच की ओर से मोहल्ला खेड़ा व आसपास के क्षेत्र में बिक रहें अवैध नशे के कारोबार को बंद कराने एवं नशे के सौदागरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा गया।
बुधवार को भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शादाब गुड्डू के नेतृत्व में लेगों ने एसएसपी को एक ज्ञापन सौंप कर मोहल्ला की समस्याओं को बताया। सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि मोहल्ला खेड़ा निवासी किशन गंगवार नाम का एक व्यक्ति मेडिकल संचालन कर नशीले इंजेक्शन का बड़े स्तर पर कारोबार करता है लेकिन पुलिस नकेल कसने में असमर्थ दिख रही है। खेड़ा व रेशम बाड़ी में अवैध शराब का कारोबार होने से शराबी शराब पीकर हुड़दंग मचाते रहते हैं जिससे लोगों को घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। इसलिए ऐसे लोगों पर सख्त कदम उठाते हुए उन्हें पकड़ने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में केंद्रीय अध्यक्ष शादाब गुड्डू, महानगर अध्यक्ष हेमलाल अधिकारी, महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा बेला मंगल सिंह, महानगर महामंत्री शशी कालरा, मीडिया प्रभारी राजकुमार शर्मा, संदीप पांडे सहित आदि लोग उपस्थित थे।